[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दोस्त से मिलकर लौट रहे जीजा-साले की मौत:अंधेरे में खुले चैंबर से जा टकराई बाइक तो उछलकर गिरे; तीसरा साथी गंभीर हालत में भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दोस्त से मिलकर लौट रहे जीजा-साले की मौत:अंधेरे में खुले चैंबर से जा टकराई बाइक तो उछलकर गिरे; तीसरा साथी गंभीर हालत में भर्ती

दोस्त से मिलकर लौट रहे जीजा-साले की मौत:अंधेरे में खुले चैंबर से जा टकराई बाइक तो उछलकर गिरे; तीसरा साथी गंभीर हालत में भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा

खेतड़ी : खरखड़ा में बाइक पर दोस्त से मिलने से जा रहे 3 युवक शुक्रवार की रात हादसे का शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे बने पानी के चैंबर से जा टकराई। इसके बाद एक युवक चैंबर पर गिरा, बाकी दो दूर जाकर गिरे। हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। जिन युवकों की मौत हुई, उनका रिश्ता जीजा-साले का था।

खेतड़ी नगर थाना इंचार्ज गोपाल सिंह थालौर ने बताया- घटना खेतड़ी थाना इलाके के खरखड़ा गांव में हुई। गांव ढाणी तनकेड निवासी महेश मेहरा (25) शुक्रवार को बाइक से अपने ससुराल खरखड़ा गांव आया था। यहां शाम को वह अपने साले विकास और उसके साथी राहुल के साथ बाइक पर निकला था। खरखड़ा गांव से 8 किलोमीटर दूर कोठी की ढाणी गांव से लौटते समय उनकी बाइक रात करीब 8 बजे सड़क किनारे बने चैंबर से टकरा गई थी, जिसमें 2 की मौत गई।

चैंबर सड़क के बिल्कुल किनारे पर है। रात में इसी से टकराकर बाइक गिरी।
चैंबर सड़क के बिल्कुल किनारे पर है। रात में इसी से टकराकर बाइक गिरी।

बाइक चला रहा महेश चैंबर से टकराया और वहीं गिर पड़ा। विकास और राहुल दूर जाकर गिरे। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को खेतड़ी उपजिला हॉस्पिटल पहुंचाया।

जहां महेश पुत्र महावीर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। खरखड़ा निवासी विकास (20) पुत्र पूरणमल और राहुल (19) पुत्र रघुवीर को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में देर रात इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया। जयपुर में तीसरे युवक राहुल का इलाज चल रहा है।

खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में शनिवार को मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में शनिवार को मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

परिजनों के अनुसार- महेश कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। महेश की शादी खरखड़ा गांव की शायर के साथ 3 साल पहले हुई थी। महेश और शायर के डेढ़ साल का बेटा वंशु है। महेश का साला विकास दो भाइयों में बड़ा था। छोटा साला अशोक पढ़ाई करता है, जबकि पिता मजदूरी करते हैं।

ग्रामीणों ने बताया- पहले भी इस चैंबर में गिरने से गांव के दो युवक घायल हो चुके हैं। उस हादसे का घायल सुरेंद्र सिंह पिछले डेढ़ साल से कोमा में है। चैंबर को बंद करवाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

थाना इंचार्ज गोपाल सिंह ने बताया- महेश कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles