ख्वाहिश ने फहराया जीत का परचम:खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान किया प्राप्त
ख्वाहिश ने फहराया जीत का परचम:खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान किया प्राप्त

सीकर : सीकर जिला स्थित फतेहपुर शेखावाटी की ख्वाहिश शर्मा ने तमिलनाडु में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना जीत का परचम लहराया है। ख्वाहिश ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ख्वाहिश ने दमदार प्रदर्शन से फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया है। इस चैम्पियनशिप में देशभर से हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है।
निमावत स्कूल की छात्रा ख्वाहिश ने कहा कि अच्छे कोच के निर्देशन में लगातार अभ्यास से वह इस मुकाम पर पहुंची है। उसे अभी एक लंबा सफर तय करना है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कोच संजीव राजपूत को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि उनके संरक्षण में प्रशिक्षण लेना सम्मान की बात है।
कोच संजीव राजपूत ने कहा, ‘ख्वाहिश काफी होनहार होने के साथ लक्ष्य प्राप्ति के प्रति संवेदनशील है। वह फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों ख्वाहिश ने 25वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप (एयर वेपन) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।’