[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयपुर जिले में चयनित ग्राम पंचायत को प्रदेश स्तर पर बनाएंगे मॉडल पंचायत : केके गुप्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयपुर जिले में चयनित ग्राम पंचायत को प्रदेश स्तर पर बनाएंगे मॉडल पंचायत : केके गुप्ता

जिला परिषद उदयपुर द्वारा जिले की 21 पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत का किया गया चयन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को राजकीय स्तर पर किया जाएगा सम्मानित

उदयपुर : देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के विजन और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्व सभापति डूंगरपुर और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता द्वारा विभिन्न जिला कलेक्टर के साथ जिला परिषद के तहत पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठके ली जा रही है और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को साकार करने के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदान किया जा रहे हैं।

गुप्ता ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उदयपुर की सभी पंचायत समिति से 21 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत इन सभी को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा तथा उनकी देखरेख में दूसरे ग्राम पंचायत भी इनके अनुरूप अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ सुंदर हरा भरा बनाएंगे, जो भी ग्राम पंचायत श्रेष्ठ कार्य करेगी उसे राजकीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

गुप्ता ने बताया कि, पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम पंचायत कैलाशपुरी के 6 गांव, पंचायत समिति भिंडर की ग्राम पंचायत खेरोदा के तीन गांव, पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत बलीचा का एक गांव, पंचायत समिति गोगुंदा की ग्राम पंचायत गोगुंदा का एक गांव, पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत वीरपुरा के छह गांव, पंचायत समिति झाडोल की ग्राम पंचायत बागपुरा के दो गांव, पंचायत समिति झल्लारा के की ग्राम पंचायत भबराना के दो गांव, पंचायत समिति खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत जावस के तीन गांव, पंचायत समिति कोटडा की ग्राम पंचायत बिकारानी के सात गांव, पंचायत समिति कुराबड की ग्राम पंचायत बंबोरा का एक गांव, पंचायत समिति लसाडिया की ग्राम पंचायत लसाडिया के तीन गांव, पंचायत समिति मावली की ग्राम पंचायत लड़नी के तीन गांव, पंचायत समिति नयागांव की ग्राम पंचायत पहाडा के तीन गांव, पंचायत समिति फलासिया की ग्राम पंचायत कोल्यारी का एक गांव, पंचायत समिति ऋषभदेव की ग्राम पंचायत पड़ेरी के चार गांव, पंचायत समिति सलूंबर की ग्राम पंचायत गिंगला का एक गांव, पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत डिंगरी के तीन गांव, पंचायत समिति सायरा की ग्राम पंचायत पालासमा के तीन गांव, पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत चंदोड़ा के पांच गांव तथा पंचायत समिति वल्लभनगर की ग्राम पंचायत भटेड़ा कला के 6 गांव और ग्राम पंचायत भटेवर के चार गांव चयनित किए गए हैं।

गुप्ता ने कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एक विजन है और इसको साकार करना समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है। दोनों ही सरकार इस विषय पर बहुत गंभीरता के साथ कार्य कर रही हैं जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की देश की स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा स्वयं सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विषय प्रत्येक जनमानस के साथ जुड़ा हुआ है और हमारे प्रदेश का प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो वहां निवास करने वाले लोग भी स्वस्थ रहेंगे इसके साथ ही एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के साथ हमारे ग्रामीण अंचल भी सुदृढ़ होंगे जिससे वहां की आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत बनेगी और हमारे गांव क्षेत्र भी विकसित श्रेणी में आ सकेंगे। स्वच्छता पर्यावरण के साथ भी जुड़ी हुई है इसलिए स्वच्छता अभियान में पर्यावरण और वातावरण का भी विशेष ध्यान रखते हुए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उक्त चयनित ग्राम पंचायत में 14वें वित्त आयोग, भारत सरकार के तहत प्रति ग्राम पंचायत 20 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक अनुदान, अनुबंधित मद से 30 प्रतिशत धनराशि का उपयोग जल एवं स्वच्छता तथा शेष 70 प्रतिशत धन राशि का व्यय ग्राम सभा के निर्णय अनुसार किया जाएगा। आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) प्लांट, गीला और सूखा कचरा नियत समय पर अलग-अलग करके एकत्र करना, कंपोस्ट पीट बनाना, कचरे का सेग्रीगेशन करना, ग्रेव वॉटर ट्रीटमेंट, तालाब के अंदर गंदे पानी के जाने पर रोकथाम, पंचायत में बाग बगीचे और ओपन जिम तथा झूले लगाए जाना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, ब्लैक वाटर का ट्रीटमेंट, प्लास्टिक घर बनाना, बायोगैस प्लांट, सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग, नारा लेखन आदि करना, पंचायत के प्रवेश पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और मंत्री का फोटो सहित होर्डिंग लगाना, कचरा यार्ड की नियमित रूप से सफाई और लिगेसी वेस्ट का निस्तारण करना, पुरानी टूटी हुई सड़क और नाली की मरम्मत करने सहित गांव में महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक पंचायत में 10 सिलाई मशीन उपलब्ध कराना, पंचायत में पुस्तकालय, आरो मशीन प्लांट, पंचायत में स्थित होटल में साफ सफाई की विशेष निगरानी सहित सौर ऊर्जा प्लांट लगाना और वातावरण में फैले हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने सहित आदि घटक पर कार्य किया जाएगा।

Related Articles