[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएमएचओ ने किया खेतड़ी अस्पताल का निरीक्षण:जल्द शुरू होगा नए भवन का निर्माण, बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएमएचओ ने किया खेतड़ी अस्पताल का निरीक्षण:जल्द शुरू होगा नए भवन का निर्माण, बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश

सीएमएचओ ने किया खेतड़ी अस्पताल का निरीक्षण:जल्द शुरू होगा नए भवन का निर्माण, बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश

खेतड़ी : खेतड़ी उपजिला अस्पताल बुधवार को नीमकाथाना सीएमएचओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उप जिला अस्पताल के नए बनने वाले भवन के निर्माण में हो रही समस्याओं को जल्द दूर कर उप जिला अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र यादव ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आमजन को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

उप जिला अस्पताल को किया गया था क्रमोन्नत
सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र यादव ने बताया कि खेतड़ी सीएचसी को राज्य सरकार ने पिछले बजट के दौरान क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया था। उप जिला अस्पताल के भवन को लेकर नीमकाथाना रोड़ पर प्रशासन की ओर से जगह चिन्हित की गई थी। भवन निर्माण के लिए चिन्हित की गई जगह को लेकर कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही है, जिसको लेकर उप जिला अस्पताल के भवन निर्माण कार्य में देरी हो रही है। इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। इसके बावजूद भी भवन निर्माण में आ रही समस्या दूर नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जल्द ही तहसीलदार से बात कर भवन निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ यादव ने बताया कि खेतड़ी में क्षेत्र का एकमात्र बड़ा अस्पताल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने पर यहां के लोगों को दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब खेतड़ी क्षेत्र में एक उप जिला अस्पताल व तीन सीएचसी सहित अन्य संस्थानों के स्थापित होने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने उप जिला अस्पताल के वार्ड, आईसुलेशन वार्ड, इंमरजेंसी रूम सहित कोविड़ को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, जगदीश सिंह शेखावत, विजयपाल सैनी, बाबूलाल, जेपी यादव, सहीराम वर्मा, दीपेंद्र, संदीप कुमार, अशोक दोचानिया, विकास जांगिड़, मुन्ना लाल, शीशराम गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles