रामकुमारपुरा का अनुराग बना लेफ्टिनेंट

खेतड़ी : ग्राम पंचायत रामकुमारपुरा के हवासिंह गुर्जर का लाड़ला अनुराग गुर्जर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ। अनुराग ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों के साथ साथ अपने दादाजी कैन्हयालाल गुर्जर दिया।
अनुराग ने बताया कि उनकी प्रेरणा खेतड़ी विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर रहे हैं। खेतड़ी के नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर अनुराग के रिश्ते में दादा लगते हैं। भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम गुर्जर ने बताया कि अनुराग ने लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हो कर गांव, क्षेत्र, जिले का नाम रोशन किया है।
अनुराग के चयन होने पर गांव में खुशी का महौल बना हुआ है, कैलाश रेंजर, जगदीश, बाबुलाल, अजीत, डॉ. आदित्य आदि ने लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।