20 नवंबर तक यूनिवर्सिटी को मिल सकती है नेक ग्रेडिंग:यूनिवर्सिटी को इस बार A प्लस ग्रेड की उम्मीद, हाल ही नेक टीम ने किया
20 नवंबर तक यूनिवर्सिटी को मिल सकती है नेक ग्रेडिंग:यूनिवर्सिटी को इस बार A प्लस ग्रेड की उम्मीद, हाल ही नेक टीम ने किया
उदयपुर : मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी को 20 नवंबर से पहले तक नेक ग्रेडिंग मिल सकती है। इसमें देखने वाली सबसे अहम बात यह है कि यूनिवर्सिटी को B प्लस, A या फिर A प्लस में से आखिर कौनसी ग्रेड मिलेगी। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार A प्लस ग्रेड लेने के हिसाब से तैयारी की थी। जिसको लेकर हाल ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) ने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया था। यूनिवर्सिटी को यह ग्रेडिंग करीब साढ़े चार साल बाद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में यह तीसरी नेक विजिट थी। पहली बार वर्ष 2003 में नेक हुआ था, जिसमें B प्लस ग्रेड प्राप्त हुई थी। उस समय कुलपति प्रोफेसर एके सिंह थे। फिर दूसरी विजिट वर्ष 2014 में कुलपति रहे प्रो. आईवी त्रिवेदी के कार्यकाल में हुई थी। तब यूनिवर्सिटी को A ग्रेड प्राप्त हुई थी। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन का A प्लस या फिर इससे बेहतर ग्रेड मिलने का दावा है।
ग्रेड मिलने पर बिना इंस्पेक्शन मिलेगा आर्थिक अनुदान
नेक का मूल्यांकन हर 5 साल में होता है लेकिन कोविड महामारी के कारण विवि की विजिट पिछले साढ़े चार साल से लंबित थी। नेक में ए प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर यूनिवर्सिटी से जुड़ी सरकार की किसी भी योजना में आर्थिक अनुदान प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की आधिकारिक इंस्पेक्शन की बाध्यता समाप्त हो जाएगी।
स्टूडेंट्स को उनकी अंक तालिकाओं में ग्रेडिंग लिखी मिलती है जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश एवं प्लेसमेंट में सीधा फायदा मिलता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन बीते सालों में ग्रेडिंग को लेकर लगातार तैयारी में जुटा था। इसमें फैकल्टी सहित अन्य स्टाफ के खाली पद भरने, इन्फ्रास्ट्रक्चर डवेलपमेंट, रिसर्च और क्वालिटी एजुकेशन में सुधार आदि पर जोर दिया गया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010378

