चेतना यूजी और जानवी कंवर पीजी में मिस फेयरवेल बनीं:एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के ‘विंक योर विंग्स और नेवर फोर गेट यू’ में झूमे स्टूडेंट्स
चेतना यूजी और जानवी कंवर पीजी में मिस फेयरवेल बनीं:एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के 'विंक योर विंग्स और नेवर फोर गेट यू' में झूमे स्टूडेंट्स

जयपुर : महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय के अचरोल कैम्पस में फ्रेशर्स प्रोग्राम ‘विंक योर विंग्स’ और ‘नेवर फोरगेट यू’ फेयरवेल 2023 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फ्रेशर्स ‘विंक योर विंग्स’ कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर्स का स्वागत किया। एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि इस मौके पर गर्ल्स में चेतना यूजी और जानवी कंवर पीजी में मिस फेयरवेल बनीं। पीजी बायज में उज्जवल शर्मा मिस्टर फेयरवेल बने। ‘नेवर फोरगेट यू’ फेयरवेल 2023 कार्यक्रम में जूनियर्स ने सीनियर्स को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विदाई दीं। प्रारंभ में स्टूडेंट्स का तिलक-रोली मोली लगाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मृति चिहृन और प्रदान कर सम्मान किया गया।

चेयरपर्सन निर्मल पंवार और अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने गीत, गजल, स्किट और मनमोहक नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम चेयपर्सन निर्मल पंवार ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स का यह स्वर्णिम युग होता है और यहीं से उनके असली जीवन की शुरूआत होती है। इसलिए उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर पर ध्यान करना चाहिए। मीडिया डिपार्टमेंट की ओर से खेले गए एक स्किट के माध्यम से स्टूडेंटस ने पत्रकारिता और रिपोर्टर भर्ती पर प्रकाश डाला। इसमें बताया गया कि मेहनती और दूसरों की मदद करने वालों को सफलता जरूर मिलती है।
