सेना भर्ती कार्यालय को शिफ्ट करने का विरोध:SFI ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया, सांसद कार्यालय को घेरा
सेना भर्ती कार्यालय को शिफ्ट करने का विरोध:SFI ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया, सांसद कार्यालय को घेरा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के गुढ़ा रोड स्थित सेना भर्ती कार्यालय को बीकानेर शिफ्ट करने की कवायद के विरोध में सोमवार को एसएफआई ने जिलेभर में प्रदर्शन किया। झुंझुनूं में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए प्रस्ताव का विरोध जताया। इससे पहले कार्यकर्ता शहीद स्मारक पार्क में जमा हुए।
यहां से रैली के रूप कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यहा से कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पहुंचकर उसका घेराव किया। एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं वीरों और शहीदों को जिला है। देश में झुंझुनूं की अलग ही पहचान है।
कार्यालय को शिफ्ट करना शेखावाटी के शहीदों, सैनिकों, सैनिक परिवारों व युवाओं के साथ अन्याय है। किसी भी हालत में सेना भर्ती कार्यालय को बीकानेर नहीं जाने दिया जाएगा। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सांसद नरेन्द्र खीचड़ व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सेना भर्ती कार्यालय को यथावत रखने की मांग की।
इस दौरान मोहित टण्डन, तहसील उपाध्यक्ष आदिल भाटी, महफ़ूज़ मिर्जा, शोयब खान, अमित शेखावत, विजय समसपुर, पीयूष, राहुल सोनी, आशीष, कमलेश, सुभम, अंकित, आमान, आवेश, सूफियान, साहिल, गौरव गुर्जर, मयंक, सुमित विशाल, प्रियंका भूरिया, नेहा भूरिया, ज्योति, निकिता, दर्शाया, रिया, मोनू, खुशी, आरती, अनीता, रूहेना, सोनू, चंचल, संध्या आदि मौजूद रहे।