खाजपुर नया पंचायतवासियों ने जताया मंत्री ओला का आभार”
खाजपुर नया पंचायतवासियों ने जताया मंत्री ओला का आभार”

झुंझुनूं : ग्रामपंचायत खाजपुर नया में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय खुलवाने के लिये सरपंच भगीरथ बुडानिया के नेतृत्व ने पंचायतवासियो द्वारा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला का माल्यापर्ण कर एवम मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया।
किशोरपुरा में आयोजित अभिनन्दन समारोह मे पहुँचे मंत्री ओला का आभार जताने बड़ी संख्या में खाजपुरवासी भी पहुँचे। इनको अलग से संबोधित करते हुए ओला ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में डी मर्ज की सिर्फ दो स्कूलो को महात्मा गांधी में रूपान्तरित किया गया है उनमें से एक खाजपुर नया है। ओला ने कहा कि अप्रैल माह में उनके द्वारा की गई सम्पूर्ण मांगो को उन्होंने पूर्ण कर दिया है। अब आने वाले विधानसभा चुनावो में उनको भी समर्थन का विशेष ध्यान रखना है।
इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर मांगीलाल मेघवाल, अनिल बुडानिया,जगतसिंह महला, कृषि उपज मंडी के पूर्व डायरेक्टर मनीराम बुडानिया, करनीराम सैन, राजपाल बागड़वा, विजय कुमार पुरोहित, पंच जवाहर मीणा, महेंद्र जांगिड़, रमेश योगी, सूरत सिंह योगी, लालबहादुर जांगीड़, अजय काला, नरेश शेखावत, मुकेश टांडी, हरि सैन, मुनेष योगी, विधाधर धायल सहित यूथ क्लब खाजपुर के अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।