राजस्थान में भूकंप के झटके:जयपुर समेत कई शहरों में घरों-ऑफिस से बाहर निकले लोग; 7 सेकेंड में तीन बार हिली धरती
राजस्थान में भूकंप के झटके:जयपुर समेत कई शहरों में घरों-ऑफिस से बाहर निकले लोग; 7 सेकेंड में तीन बार हिली धरती

अलवर : नेपाल और दिल्ली-एनसीआर के साथ राजस्थान में मंगलवार दाेपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर, अलवर शहर में 2:53 बजे अचानक घर, ऑफिस में बैठे लोग हिल गए। 6 से 7 सेकेंड तक भूकंप के लगातार तीन झटके आए हैं।
सेंटर नेपाल में, तीव्रता 4.5 रिएक्टर
रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इसका केंद्र नेपाल में था। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.53 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही। जयपुर, अलवर और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की तीव्रता कम रही है।
काम करने वाले घबराए
दफ्तर और हाइराइज बिल्डिंग में लोग भूकंप के झटकों से घबरा गए। लोग घरों से बाहर आने लगे। अलवर के नंगली सर्किल पर फर्नीचर का काम कर रहे जितेंद्र कुमार ने बताया- मैं कुर्सी पर बैठा था। अचानक हिलने लगा। सोचने लगा कि कुर्सी कैसे हिल रही है? फिर दो-तीन बार हिली। बाद में दूसरे साथी ने बताया कि ये भूकंप के झटके हैं। दूसरे लोगों ने भी ये झटके महसूस किए।
अब जानिए भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
लोग बोले: कई लोगों को तो एहसास भी नहीं हुआ
सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर से जुड़े अलवर और आस-पास इलाकों में देखने को मिला। हालांकि अलवर शहर में काफी हल्के झटके महससू किए गए। आरती शर्मा ने बताया कि मैं कोचिंग में बच्चों को पढ़ा रही थी। मुझे एहसास हुआ कि चेयर और टेबल हिल रही है, तभी पता चला कि भूकंप के हल्के झटके लगे।
वहीं अल्केश प्रजापति ने बताया कि मैं क्लास में था। सिर में दर्द था तो मैंने इतना ध्यान नहीं दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि कुछ कंपन सा लगा। साथियों ने बताया कि भूकंप के झटके लगे थे। अल्केश के साथी सौरभ ने बताया कि भूकंप जैसा कुछ लगा ही नहीं। इसलिए मैंने इग्नोर कर दिया। उस दौरान हम स्टाफ रूम में थे।

वहीं शहर के व्यापारी अमित कुमार ने बताया- मेरी कुर्सी हिल रही है। कुछ सेकेंड के लिए मुझे तो एहसास हुआ था। लेकिन, मेरे पास बैठे युवक को तो पता ही नहीं चला कि भूकंप जैसा कुछ था।