[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धोद में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह:खेल स्टेडियम में कार्यक्रम, 45 प्रतिभाएं सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धोद में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह:खेल स्टेडियम में कार्यक्रम, 45 प्रतिभाएं सम्मानित

धोद में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह:खेल स्टेडियम में कार्यक्रम, 45 प्रतिभाएं सम्मानित

सीकर : धोद उपखंड स्तर पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धोद के खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोरधन वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड कर तिरंगे को सलामी दी। बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि विधायक गोरधन वर्मा ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर शिक्षा, खेल और समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। समारोह में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles