[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. एमएम पुकार राज्य स्तर पर सम्मानित:चूरू लौटने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. एमएम पुकार राज्य स्तर पर सम्मानित:चूरू लौटने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का हुआ स्वागत

डॉ. एमएम पुकार राज्य स्तर पर सम्मानित:चूरू लौटने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का हुआ स्वागत

चूरू : चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चूरू मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को सोमवार को जयपुर में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त कर चूरू लौटे डॉ. पुकार का मेडिकल कॉलेज और डीबी अस्पताल के डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ ने भव्य स्वागत किया। होटल शक्ति पैलेस के सामने उन्हें माला पहनाई गई, साफा बांधा गया और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया।

अपने प्रिंसिपल के सम्मानित होकर लौटने पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी तिरंगा रैली निकाली। अग्रसेन नगर रेलवे फाटक से मेडिकल कॉलेज तक छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए चले। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने डॉ. पुकार को घोड़ी पर बैठाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया। छात्रों और स्टाफ ने डीजे पर देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य भी किया।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज उप प्राचार्य डॉ. रमाकांत वर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. जितेंद्र सोलंकी, डॉ. अभिमन्यु तिवारी, डॉ. आनंद वर्मा, नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल दयानंद बुडानिया, बायोमेडिकल इंजीनियर सुमित दूबे, मुकेश कांटीवाल, भरत सोलंकी, सुनील गढ़वाल, राजकुमार स्वामी, ताराचंद, संदीप धोलपुरिया, वेदप्रकाश खीची, रणजीत चौधरी, प्रदीप चौधरी, महेंद्र भाम्भू, संदीप भाकर, जगदीश, निर्मल वर्मा और करमजीत कौर सहित अनेक डॉक्टर व नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. पुकार ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि डीबी अस्पताल के प्रत्येक डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टाफ का है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत और किए गए कार्यों का परिणाम है।

Related Articles