डूमोली कलां में बाबा भैरव मेला, कुश्ती दंगल:हजारों श्रद्धालुओं ने धोक लगाई, पहलवानों ने दिखाए दमखम
डूमोली कलां में बाबा भैरव मेला, कुश्ती दंगल:हजारों श्रद्धालुओं ने धोक लगाई, पहलवानों ने दिखाए दमखम
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के डूमोली कलां में सोमवार को बाबा भैरव जी मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुश्ती दंगल और जागरण भी हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
महंत कालूनाथ महाराज ने बताया कि यह वार्षिक मेला हर साल होता है। इसमें दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा भैरव की प्रतिमा के सामने माथा टेककर खुशहाली की कामना करते हैं। बनवास, माकड़ों, हुकमा की ढाणी, सातड़िया, मोई, पिठौला की ढाणी, थली, बाग की ढाणी, इश्कपूरा सहित आसपास के गांवों से हजारों महिला-पुरुषों ने मंदिर में धोक लगाई। श्रद्धालुओं ने मान्यतानुसार जात जड़ूले भी उतरवाए और भोग लगाया।
मेला कमेटी ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता राजेश कुमार ने की। अंतिम कुश्ती सोनू पहलवान झज्जर और प्रमेंद्र पहलवान डूमोली के बीच हुई, जिसमें सोनू पहलवान विजयी रहे। विजेता पहलवानों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
मेले में लोक गायक पार्टियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले, रात्रि में मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजन गाए। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस अवसर पर रामनिवास, हरीश शर्मा, अशोक डीलर, फूलाराम, हीरालाल, सुनील कुमार, सुरेश, पलाराम, छाजुराम, कृष्ण कुमार, अंकित सहित अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012644


