सुजड़ोला में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्य:इंटरलॉकिंग सड़क, फुटपाथ, खेल मैदान में चारदीवारी का किया लोकार्पण
सुजड़ोला में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्य:इंटरलॉकिंग सड़क, फुटपाथ, खेल मैदान में चारदीवारी का किया लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र की सुजड़ोला ग्राम पंचायत में सोमवार को दो करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। प्रशासक सरपंच अंशु कानू सिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र में पूर्ण हुए इन विभिन्न कार्यों को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उपसरपंच, समस्त वार्ड पंच और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रशासक सरपंच अंशु कानू सिंह शेखावत ने बताया कि पांच वर्षीय कार्यकाल के दौरान सुजड़ोला और सरदारपुरा पंचायत क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी गई थी। आज गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में उन्हीं विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।

लोकार्पण किए गए प्रमुख कार्यों में सुजड़ोला खेल मैदान में कमरा, टिन शेड और ट्रैक का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, सरदारपुरा में छापड़ा तिराहे से मुख्य चौक तक इंटरलॉक सड़क और सीवरेज लाइन, ग्राम सुजड़ोला की पंचायत भूमि (गुण) में चारदीवारी का निर्माण, आयुर्वेदिक अस्पताल से मामन दास महाराज धाम तक इंटरलॉकिंग सड़क भी इनमें शामिल हैं। सर्वसमाज श्मशान भूमि में टिन शेड, इंटरलॉकिंग फुटपाथ और कुण्ड निर्माण, राजपूत समाज श्मशान भूमि में टिन शेड व फुटपाथ, सरदारपुरा खेल मैदान में चारदीवारी एवं इंटरलॉकिंग कार्य और बलवीर लाम्बा के घर से बालाजी मन्दिर तक इंटरलॉक सड़क व सीवरेज लाइन जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे किए गए हैं।
समारोह के दौरान प्रशासक सरपंच ने पंचायत के उपसरपंच और समस्त वार्ड पंचों का सम्मान किया, उनके योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में अनूप सिंह शेखावत (प्रधान पैंतालीसा), महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन सिंह, उपसरपंच सुमन, पंच सोमवीर, पंच कृष्ण पूनिया, जयसिंह कालेरा, पंच विमला देवी, अमर सिंह, जीएसएम अध्यक्ष अजीत श्योराण, बलवीर लाम्बा, रविन्द्र, पंच अशोक सहित ग्राम पंचायत के अनेक नागरिक मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए पंचायत प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से गांवों में सुविधाओं का विस्तार हुआ है और क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा मिली है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012644


