[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरला बालिका विद्यापीठ बैंड ने कर्तव्य पथ पर दी प्रस्तुति:गणतंत्र दिवस परेड में 51 सदस्यीय दल ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व, 67 वर्षों से ले रहे भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

बिरला बालिका विद्यापीठ बैंड ने कर्तव्य पथ पर दी प्रस्तुति:गणतंत्र दिवस परेड में 51 सदस्यीय दल ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व, 67 वर्षों से ले रहे भाग

बिरला बालिका विद्यापीठ बैंड ने कर्तव्य पथ पर दी प्रस्तुति:गणतंत्र दिवस परेड में 51 सदस्यीय दल ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व, 67 वर्षों से ले रहे भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : नई दिल्ली में 77वे गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी के बैंड दल ने प्रस्तुति दी। विद्यालय के 51 सदस्यीय छात्रा बैंड दल ने अपनी अनुशासित मार्चपास्ट और संगीत से ध्यान आकर्षित किया।

छात्राओं ने कठोर अभ्यास, समर्पण और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए सुसंगठित मार्चिंग की। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों के साथ कर्तव्य पथ पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर बिरला शिक्षा न्यास के निदेशक मेजर जनरल एस. एस. नायर (ए.वी.एस.एम.) ने छात्राओं की उपलब्धि पर बधाई दी।

पिछले 67 वर्षों से परेड में ले रहे भाग

विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा ने बताया- बिरला बालिका विद्यापीठ पिछले 67 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रहा है। बैंड दल बैंड मास्टर सूबेदार राजकुमार, कैप्टन सविता शर्मा के निर्देशन और सीनियर अंडर ऑफिसर सलोनी यादव के नेतृत्व में कर्तव्य पथ पर उतरा था।

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने छात्राओं को बधाई दी। इसे छात्राओं की मेहनत और विद्यालय की अनुशासित परंपराओं का परिणाम बताया गया।

Related Articles