[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला, सीकर संभाग बहाली की मांग:अभिभाषक संघ ने धरना दिया, जनीतिक द्वेषता के कारण हटाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला, सीकर संभाग बहाली की मांग:अभिभाषक संघ ने धरना दिया, जनीतिक द्वेषता के कारण हटाया गया

नीमकाथाना जिला, सीकर संभाग बहाली की मांग:अभिभाषक संघ ने धरना दिया, जनीतिक द्वेषता के कारण हटाया गया

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अभिभाषक संघ ने आज नव नियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बहाल करने की मांग को लेकर किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनकी यह मांग पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।

1955 से चली आ रही मांग

सीनियर वकील शंभू दयाल ने बताया कि नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग 1955 से चली आ रही है। इस मांग को लेकर पहले भी लगातार आंदोलन और धरने प्रदर्शन किए गए थे। जिसके परिणामस्वरूप नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बनाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि लगभग डेढ़ साल तक जिला और संभाग का कामकाज चला, लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण इन्हें हटा दिया गया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जब से नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाया गया है, तब से संघ लगातार आंदोलन कर रहा है।

चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर सनी कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर को भी अवगत कराया गया है। बाजोर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मिलकर जिले और संभाग की बहाली की मांग की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान उपाध्यक्ष हंसराज तंवर, सुरेश शर्मा, बनटेश कुमार सैनी, रोशन मोदी, अनिल कुमार कोशिश, उमेश खंडेलवाल, नवदीप कुमार सैनी, हरीश देवनदा, जितेंद्र अग्रवाल और भानाराम सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles