सीकर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान:कहा- मास्टर प्लान से 200 मीटर दूर बन रही रिंग रोड, कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया
सीकर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान:कहा- मास्टर प्लान से 200 मीटर दूर बन रही रिंग रोड, कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया
सीकर : सीकर में नवलगढ़ रोड से फतेहपुर रोड को जोड़ने वाली प्रस्तावित रिंग रोड को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने निर्धारित जगह की बजाय दूसरी जगह भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे किसानों की उपजाऊ जमीन प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि मास्टर प्लान-2031 के नक्शे में रिंग रोड की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई गई है, जिसमें भादवासी और भैरूंपुरा अंडरपास के पास रिंग रोड प्रस्तावित है।
करीब 200 फीट जमीन की हेराफेरी की गई
किसानों का कहना है कि मास्टर प्लान-2031 के नक्शे में रिंग रोड की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई गई है, जिसमें भादवासी और भैरूंपुरा अंडरपास के पास रिंग रोड प्रस्तावित है। वहीं, नवलगढ़ रोड पर सीकर से 6 किलोमीटर और बीकानेर रोड पर सीकर से 5 किलोमीटर की दूरी पर पक्का चौराहा प्रस्तावित है।
इसके बावजूद सीकर यूआईटी ने 100-200 मीटर उत्तर दिशा में भूमि अधिग्रहण शुरू किया है, जो मास्टर प्लान से अलग है। किसानों ने आरोप लगाया है कि करीब 200 फीट जमीन की हेराफेरी की गई है और ये सब कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
मुआवजे और पुनर्वास की मांग
किसानों का कहना है कि हेराफेरी के साथ ही अधिग्रहण से पहले उचित मुआवजा और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। विकास के नाम पर किसानों की जमीन छीनना गलत है। जमीन अधिग्रहण करने से पहले किसानों को उचित मुआवजा और पुनर्वास करने की मांग की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2001709


