[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक ड्राइवर की बेटी संजू लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ट्रक ड्राइवर की बेटी संजू लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

ट्रक ड्राइवर की बेटी संजू लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

सिंघाना : ट्रक ड्राइवर की बेटी संजू ने एक बार फिर राजस्थान का नाम रोशन किया है। शहीद सिपाही बिडदाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमोली खुर्द की छात्रा संजू पुत्री हवासिंह इम्फाल मणिपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार राजस्थान राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। यह उपलब्धि न केवल संजू की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की एक साधारण लड़की के सपनों को उड़ान देने वाली प्रेरणादायक कहानी भी है।

संजू का परिवार बहुत साधारण है। उनके दादाजी अमरसिंह खेती-बाड़ी करते हैं, पिताजी हवासिंह ट्रक ड्राइवर हैं और चाचा जयसिंह भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। ऐसे आर्थिक रूप से सीमित संसाधनों वाले परिवार से निकलकर संजू ने फुटबॉल में अपनी पहचान बनाई है। उनकी यह सफलता मेहनत, लगन और परिवार के समर्थन का जीता-जागता उदाहरण है। संजू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार और पूरे विद्यालय स्टाफ को दिया है।

उन्होंने कहा, “इनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के बिना यह संभव नहीं होता।” राजस्थान में फुटबॉल के स्तर में सुधार हो रहा है, और संजू जैसी युवा खिलाड़ी राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रतिनिधित्व देने में अहम भूमिका निभा रही हैं। लगातार तीन बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होना संजू की निरंतरता और कौशल को दर्शाता है। इम्फाल में यह प्रतियोगिता उनके लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगी, जहां वे राजस्थान का परचम ऊंचा लहराने की कोशिश करेंगी।

Related Articles