अगवाना खुर्द में छात्रों का चार दिन से धरना जारी:शिक्षक के ट्रांसफर रोकने की मांग पर स्कूल पर ताला
अगवाना खुर्द में छात्रों का चार दिन से धरना जारी:शिक्षक के ट्रांसफर रोकने की मांग पर स्कूल पर ताला
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ ब्लॉक के अगवाना खुर्द में भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार के स्थानांतरण के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। मकर संक्रांति की छुट्टी होने के बावजूद विद्यार्थी और ग्रामीण स्कूल के बाहर कड़कड़ाती ठंड में डटे रहे। बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक होने के बावजूद ग्रामीण स्थानांतरण निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं।
शिक्षक अनिल कुमार के स्थानांतरण से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की छुट्टी के दिन ही स्कूल के बाहर बैठकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद उन्होंने लगातार धरना शुरू कर दिया। सोमवार को धरना स्थल पर विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई।
सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसंता देवी, एसीबीईओ अनिल शर्मा, प्रधानाचार्या सैनिकोर और पंचायत प्रतिनिधि चरणसिंह लुणायच मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और विद्यार्थियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई और उन्हें लौटना पड़ा।
मंगलवार को नए अध्यापक अक्षय के स्कूल पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई। विद्यार्थी और ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने नए शिक्षक को कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया। प्रशासनिक टीम की मौजूदगी के बावजूद आंदोलनकारियों का रुख नहीं बदला।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी ठोस कारण के बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले शिक्षक का स्थानांतरण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। धरना स्थल पर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी स्थिति में आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। इस विरोध के कारण भूगोल की पढ़ाई पूरी तरह ठप है और स्टाफ सदस्य स्कूल परिसर में खाली समय बिताने को मजबूर हैं।
लगातार चार दिनों से चल रहा यह धरना सरकार की स्कूल सुधार योजनाओं पर भी सवाल खड़े कर रहा है। एक ओर नामांकन बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के विरोध के बावजूद विभागीय चुप्पी ने अभिभावकों को असमंजस में डाल दिया है। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिला प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान निकालेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000018


