[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पवन तोदी को 200 वर्ष का कलेंडर मौखिक याद है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

पवन तोदी को 200 वर्ष का कलेंडर मौखिक याद है

गणित के अनसुलझे सवाल सैकंड के हिसाब से कर देते हैं हल : 55 साल के फिल्मी कैरियर में स्थापित किए नए आयाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सुजानगढ़ : जिले के सुजानगढ़ कस्बे के निवासी एवं कलेंडर मैन के रूप में नई पहचान बनाने वाले पवन कुमार तोदी बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। कलेंडर मैन पवन तोदी को 200 साल का कलेंडर मौखिक याद है। इसके अलावा पवन तोदी ने अभिनेता के रूप में भी एक नई पारी शुरू कर दी है। पवन तोदी ने फिल्म बावळती है। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त राजस्थानी फिल्म बावळती में पवन तोदी ने मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई है। इसके बाद आ तो जोरकी हुई, देख्या ठा पड़सी, सन ऑफ शेखावाटी में अभिनय किया है। अब तोदी ने अपने होम प्रॉडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म कौन सही में महात्मा गांधी की भूमिका अदा की है। इसके निर्माता भी खुद ही हैं। कौन सही की कहानी का आइडिया भी इन्हीं का है। वैसे पवन तोदी फिल्मी दुनिया में 55 साल का सफर तय कर चुके हैं।

वर्ष 1972 में इन्होंने सुजानगढ़ में सिनेमा हॉल शुरू किया। वर्ष 1980 में ये फिल्म वितरक बन गए। वितरक के तौर पर इन्होंने गंगा मेरी मां, खुदा गवाह, रामजाने, आशिक आवारा, चमत्कार, किला सहित 50 से अधिक फिल्में खरीदी और सिनेमाघरों में प्रदर्शित की। समाजसेवी के रूप में भी पवन तोदी आगे रहते हैं। पवन तोदी ने कोरोना काल में गांवों में घर घर जाकर राशन सामग्री, दवा, वस्त्र आदि पहुंचाए। बाड़मेर में बाढ के दौरान खाद्य सामग्री का ट्रक भरकर ले गए थे। इतना ही नहीं मास्टर भंवर लाल मेघवाल कन्या महाविद्यालय सुजानगढ़ के लिए 8 बीघा जमीन भी इनके द्वारा दी गई है। गणितज्ञ के रूप पवन तोदी गणित के अनसुलझे सवाल सैकंड के हिसाब से हल कर देते हैं। आज एक भेंट वार्ता के दौरान पवन तोदी ने कलेंडर याद रहने और गणित के सवालों को तुरंत हल करने के संबंध में कहा कि ये सब गॉड गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि उनका ईश्वर के साथ डायरेक्ट कनेक्शन हो गया है।

Related Articles