[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य कर्मचारियों की चेतना महारैली आज जयपुर में, सीकर से 10 हजार कर्मचारी रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राज्य कर्मचारियों की चेतना महारैली आज जयपुर में, सीकर से 10 हजार कर्मचारी रवाना

राज्य कर्मचारियों की चेतना महारैली आज जयपुर में, सीकर से 10 हजार कर्मचारी रवाना

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले राज्य कर्मचारियों की चेतना महारैली आज जयपुर में आयोजित की जा रही है। महारैली में शामिल होने के लिए सीकर जिले से करीब 10 हजार राज्य कर्मचारी बसों व निजी वाहनों से जयपुर के लिए रवाना हुए। कर्मचारियों ने केंद्र के समान वेतन-भत्ते, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना (OPS) से छेड़छाड़ नहीं करने, RGHS के सुदृढ़ीकरण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। इसी क्रम में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले जिले से करीब 1000 से अधिक नर्सिंग कर्मी भी चेतना महारैली में शामिल होने के लिए सीकर शहर स्थित श्री कल्याण अस्पताल के सामने से बसों द्वारा जयपुर रवाना हुए।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दानवीर सिंह मांडोता व जिला सचिव रामनिवास ने बताया कि चेतना महारैली का मुख्य उद्देश्य आठवां वेतन आयोग लागू करने, OPS को यथावत रखने, केंद्र सरकार के समान वेतन-भत्ते देने, संविदा कर्मियों को स्थाई करने, सरकारी सेवाओं में ठेका एवं मजदूरी प्रथा समाप्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी जयपुर पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आने वाले समय में अनशन और उग्र आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। कर्मचारियों ने कहा कि चेतना महारैली के माध्यम से सरकार को यह संदेश दिया जा रहा है कि अब लंबित मांगों को और टाला गया तो इसका राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर असर देखने को मिलेगा।

Related Articles