[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की रैली:जयपुर में टीचर लंबित मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की रैली:जयपुर में टीचर लंबित मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की रैली:जयपुर में टीचर लंबित मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नेछवा : अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 12 जनवरी को जयपुर में एक चेतावनी रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी शामिल होंगे, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के नेछवा ब्लॉक से भी सैकड़ों टीचर बसों द्वारा भाग लेने जाएंगे।

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कस्वां ने एक प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रैली कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है।

महासंघ की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति को दूर करना और केंद्र के पे-लेवल के समान वेतनमान लागू करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, संविदा एवं मानदेय कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति देने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग भी उठाई जा रही है।

अन्य मांगों में निगमों व बोर्डों के निजीकरण को बंद करना, कर्मचारियों के मान-सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पदोन्नति विसंगति को दूर करना, और 8, 16, 24 और 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान लागू करना शामिल है। साथ ही, एक पारदर्शी ट्रांसफर नीति लागू करने और थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर की अनुमति देने की मांग भी की गई है।

Related Articles