चारावास में युवाओं को मिली क्रिकेट किट:कपिल चाहर ने की पहल, टीम के पास नहीं थी पर्याप्त क्रिकेट सामग्री, 20 जनवरी को प्रतियोगिता
चारावास में युवाओं को मिली क्रिकेट किट:कपिल चाहर ने की पहल, टीम के पास नहीं थी पर्याप्त क्रिकेट सामग्री, 20 जनवरी को प्रतियोगिता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चारावास गांव में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की गई है। कपिल चाहर बेटा गोकुलराम चाहर ने गांव के युवाओं को क्रिकेट किट भेंट की। यह सहयोग आगामी 20 जनवरी को प्रस्तावित क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
टीम क्रिकेट कोच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए युवाओं के पास लंबे समय से पर्याप्त क्रिकेट सामग्री नहीं थी, जिससे अभ्यास में कठिनाई आ रही थी। इस समस्या की जानकारी मिलने पर कपिल चाहर ने तुरंत हजारों रुपए की लागत से क्रिकेट किट उपलब्ध करवाई।
भेंट की गई किट में दो बैट, छह स्टंप, बल्लेबाज और विकेटकीपर के पैड व ग्लव्स और क्रिकेट बॉल के पैकेट शामिल हैं। इस सामग्री से अब युवाओं को अभ्यास करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर कपिल चाहर ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए संसाधन और प्रोत्साहन आवश्यक हैं, और ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
युवाओं ने इस सहयोग के लिए कपिल चाहर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हेमंत नेहरा, सचिन चाहर, प्रदीप शर्मा, संजय चाहर, अजय बोराण, अंकित चाहर, बूटीराम जांगिड़, नरेंद्र सिंह चाहर, राकेश मांठ, यतिन चाहर, अनिल बोराण, संदीप बोराण और रविंद्र बोराण सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999962


