सीकर में ट्रक किराए पर लेकर हड़पा, GPS तोड़ा:आखिरी बार गुजरात में टोल कटा, 1.90 लाख मंथली किराए का वादा किया था
सीकर में ट्रक किराए पर लेकर हड़पा, GPS तोड़ा:आखिरी बार गुजरात में टोल कटा, 1.90 लाख मंथली किराए का वादा किया था
दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में ट्रक किराए पर लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। दो परिचित लोगों ने ट्रैक्टर मालिक को झांसे में लिया। दोनों ने न तो किराया दिया और न ही ट्रक वापस लौटाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस थाने में शीशपाल निवासी अहीर का बास ने कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया कि उनके पास एक ट्रक है।
साथ ही उनके बेटे की दूदू में एक होटल भी है। वहां पर हुक्माराम निवासी बाड़मेर और सलमान पठान निवासी भीलवाड़ा आते-जाते थे। ऐसे में दोनों की शीशपाल से अच्छी जान पहचान हो गई। हुक्माराम और सलमान ने शीशपाल से कहा कि वह उनका ट्रक किराए पर चलाएंगे।
सलमान पठान और हुक्माराम दोनों शीशपाल के गांव आए और ट्रक को किराए पर देने की बात कही। इसके बाद ट्रक किराए पर देने का एग्रीमेंट भी बनवाया गया। तय हुआ कि हर महीने की 1 से 2 तारीख के बीच 1.90 लाख रुपए देने होंगे। एक महीने का किराया देकर सलमान और हुक्माराम ट्रक लेकर चले गए। ट्रक के अंदर एक जीपीएस भी लगा हुआ था, जिसे सलमान और उसके साथी हुक्माराम ने हटा दिया। ट्रक का लास्ट टोल गुजरात में कटा था।
किराया और ट्रक वापस लेने के लिए ट्रक मालिक शीशपाल कई बार हुक्माराम और सलमान पठान को कॉल कर चुके हैं, लेकिन दोनों न तो किराया देते हैं और न ही ट्रक वापस लौटा रहे हैं। फिलहाल दांतारामगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000096


