चूरू में स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन:पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर बताया
चूरू में स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन:पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर बताया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के जिला खेल स्टेडियम में नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राठौड़ ने कहा कि चूरू जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि इन प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराना आवश्यक है। राठौड़ ने स्पोर्ट्स स्कूल को जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर बताया।
राठौड़ ने यह भी बताया कि शासन और प्रशासन खेलों के विकास के प्रति संवेदनशील हैं। जिला प्रशासन ‘एक पंचायत एक खेल’ जैसे नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास कर रहा है।
‘युवाओं को मिलेंगे नए अवसर’
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें करियर के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने जिला खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स स्कूल में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकतम प्रयासों का आश्वासन दिया।
‘खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतरीन अवसर’
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने ‘एक पंचायत एक खेल’ पहल के माध्यम से खेल प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार, महेंद्र न्यौल, दीपचंद राहड़, वासुदेव चावला, चंद्राराम गुरी, ओम सारस्वत, सीताराम लुगरिया, धर्मेन्द्र राकसिया, नरेन्द्र सैनी, सुशील लाटा, सत्तार खान, पदमसिंह, श्रीराम पीपलवा, गोपाल बालाण, सुनील ढाका, मनीष और संदीप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972802


