[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व भारती स्कूल, सिंघाना में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नन्हे कलाकारों ने बिखेरे रंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

विश्व भारती स्कूल, सिंघाना में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नन्हे कलाकारों ने बिखेरे रंग

विश्व भारती स्कूल, सिंघाना में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नन्हे कलाकारों ने बिखेरे रंग

सिंघाना : विश्व भारती स्कूल, सिंघाना में बुधवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रंगारंग और उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन प्रबंधन सदस्य बहादुर सिंह, निदेशिका शीला यादव एवं सचिव रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा को मंच पर जीवंत कर दिया। नन्हे विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों और सामाजिक सहयोगियों के रूप में भी प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।

सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ बच्चों के विकास की नींव : निदेशक

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फैंसी ड्रेस जैसी सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति क्षमता को निखारती हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

150 से अधिक अभिभावकों की रही सहभागिता

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ करीब 150 माताओं व अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को आनंद और उत्साह से भर दिया। अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायी बताया।

सफल संचालन और सराहना

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों दलीप कुमार, मोनिका सैनी एवं रितु रानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles