चला में खुले बिजली तारों से मोरों की लगातार मौत:ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तारों को इंसुलेट करने की मांग की
चला में खुले बिजली तारों से मोरों की लगातार मौत:ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तारों को इंसुलेट करने की मांग की
चला : चौकड़ी-सड़क मार्ग पर गोपाल मंदिर के पास लगे दो बिजली ट्रांसफार्मरों के खुले तारों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोरों की लगातार मौतें हो रही हैं। दाना-पानी की तलाश में मंदिर क्षेत्र में आने वाले मोर इन खुले तारों का शिकार बन रहे हैं। शनिवार को महाराज रसिक शरण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। महाराज रसिक शरण ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में मोर मंदिर परिसर में दाना-पानी के लिए आते हैं, जहां खुले और झूलते तारों के कारण उनकी जान जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मरों के पास इंसुलेटेड तार लगाए जाएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह भी बस स्टैंड के पास करंट लगने से एक मोर की मौत हो गई थी, जिसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969816


