[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पपुरना में लापता बच्चे का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में धरना देकर जताया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पपुरना में लापता बच्चे का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में धरना देकर जताया विरोध

पपुरना में लापता बच्चे का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में धरना देकर जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के पपुरना में चार दिन पहले लापता हुए 13 साल के बच्चे का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने थाने पर धरना देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पपुरना निवासी निशांत मेघवाल आठवीं कक्षा मे गाँव की स्कूल मे पढता था। 16 नवंबर को सुबह करीब 6 बजे से घर लापता हैं। परिजनों ने निशांत की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इस संबंध में परिजनों ने खेतड़ी थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परिवार का कहना है कि गाँव की स्कूल मे जाने के घर के बाहर नही जाता था निशांत घर पर ही रहता था घर पर खेलता था ।

निशांत की तलाश में परिजन पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस दौरान परिजनों ने जल्द लापता युवक का सुराग लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द उसका कोई सुराग नहीं लग पाया तो उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि लापता युवक का सुराग लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

इस मौके पर एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, अब्दुल गफ्फार, रतन बबेरवाल, धर्मपाल तवीनवाल, जगदीश ठेकेदार, रेहान कुरैशी, हुकमचंद, फूलचंद, इककु हवलदार, नाहर सिंह, भूपेंदर सिंह, पताशी देवी, मुनी देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles