[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धत्तरवाला स्कूल में बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित:बाल दिवस पर नेहरू को किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

धत्तरवाला स्कूल में बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित:बाल दिवस पर नेहरू को किया याद

धत्तरवाला स्कूल में बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित:बाल दिवस पर नेहरू को किया याद

पिलानी : शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर धत्तरवाला के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित क्षेत्र के कई विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

किताबें, पेन वितरित किए गए

धत्तरवाला के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं और पेन वितरित किए गए। अध्ययन सामग्री के साथ चॉकलेट मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

स्टाफ ने स्कूल में कराया रंग-रोगन

संस्था प्रधान आभा शर्मा ने बताया- मौजूदा सत्र में सभी स्टाफ सदस्यों के आर्थिक सहयोग से विद्यालय भवन का रंग-रोगन कराया गया है, जिस पर 67 हजार रुपये खर्च हुए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय स्टाफ द्वारा यहां पढ़ने वाले बच्चों के आवागमन पर भी प्रतिमाह 15 हजार रुपये वहन किए जा रहे हैं।

छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

बाल दिवस पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिनकी सभी अतिथियों, स्टाफ और बच्चों ने सराहना की। इस अवसर पर बच्चों को पंडित नेहरू के जीवन, उनके योगदान और बाल प्रेम से जुड़े प्रेरक प्रसंगों की जानकारी भी दी गई। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया।

Related Articles