झुंझुनू डाइट में 21वीं सदी की शिक्षा पर विचार मंथन
झुंझुनू डाइट में 21वीं सदी की शिक्षा पर विचार मंथन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डाइट झुंझुनूं में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप के प्रतिनिधि अभिषेक शेखावत के दौरे पर 21वीं सदी की शिक्षा और नेतृत्व पर विचार मंथन हुआ। डाइट प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने बताया कि भारत सरकार ने झुंझुनूं डाइट को उसके नवाचारों और नेतृत्व क्षमता के लिए उत्कृष्ट संस्थान के रूप में चयनित किया है। अभिषेक शेखावत ने कहा कि शिक्षा में अहिंसक संवाद, आत्मचिंतन और समावेशिता जरूरी है। प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि झुंझुनूं डाइट को अब जिले का संदर्भ केंद्र बनाया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. राजबाला ढाका, शशिकांत, अशगाल खान सहित स्टाफ मौजूद रहा।