चिड़ावा में रवि फसल पूर्व तैयारी हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन
चिड़ावा में रवि फसल पूर्व तैयारी हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन

चिड़ावा : पंचायत समिति संभागार भवन में रवि फसल की पूर्व तैयारी को लेकर 100 कृषकों की किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को आधुनिक तकनीकों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
आत्मा परियोजना निदेशक शीशराम जाखड़ ने किसानों को बेहतर खेती पद्धति और नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया। कृषि अधिकारी प्रमोद जी ने आत्मा परियोजना की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, जबकि कृषि अनुसंधान अधिकारी अनुपम जी ने फसलों में रोग पहचान और उनके उपचार के उपाय समझाए। उन्होंने बीज उपचार को रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय बताया।
छतर सिंह भालोठिया ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा की, वहीं पशु चिकित्सक डॉ. विश्वदीप ने पशु बीमा, रोग निवारण और टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
डालमिया सेवा संस्थान के ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने किसानों को समय पर और जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी संजय डूडी एवं मनोज तिलोतिया ने उन्नत बीज किस्मों की जानकारी दी। गोष्ठी में कृषि पर्यवेक्षक शंकरलाल, अनिता चौहान, कंचन, ममता, रक्षा सहित अनेक अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।