सादुलपुर की कोमल ने रोशन किया नाम:विज्ञान सेमिनार में जिले में हासिल किया पहला स्थान, अब राज्य स्तर पर लेंगी हिस्सा
सादुलपुर की कोमल ने रोशन किया नाम:विज्ञान सेमिनार में जिले में हासिल किया पहला स्थान, अब राज्य स्तर पर लेंगी हिस्सा

सादुलपुर : सादुलपुर के पीएमश्री राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा कोमल आगामी शुक्रवार को उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। मार्गदर्शक शिक्षक विमलेश चंद्र के मार्गदर्शन में कोमल ने जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब वह राज्य स्तर पर ‘क्वांटम युग: संभावनाएं और चुनौतियां’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। कोमल ने विज्ञान के इस जटिल विषय पर गहन तैयारी की है, जिसकी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने सराहना की है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला पूनियां ने कोमल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रा ने विद्यालय और पूरे चूरू जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। इस कार्यक्रम में कोमल के साथ एस्कॉर्ट टीचर के रूप में प्रयोगशाला सहायक संजू भी शामिल होंगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, सहपाठियों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।