लोसल में ज्वैलर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखों की नगदी सहित सोना लूट कर ले गए बदमाश
नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर किया ताबड़तोड़ वार, घायल व्यापारी सीकर रैफर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लोसल : सीकर जिले के लोसल कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर व्यापारी धर्मेंद्र सोनी पर जानलेवा हमला कर लाखों की नकदी और सोना लूट लिया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
धर्मेंद्र सोनी दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के गेट पर पहुंचे, दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने व्यापारी के गले से सोने की चेन, जेब से करीब 2 लाख रुपए नगद और करीब 45 ग्राम सोना छीन लिया।
बदमाश व्यापारी का बैग भी छीनने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन धर्मेंद्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ जुटती देख बदमाश मारपीट करते हुए फरार हो गए।
हमले में घायल हुए धर्मेंद्र सोनी के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें लोसल के उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों के पास सरिए और लाठियां थीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।