रजत मिलन समारोह-2025 : 2001 बैच, गोपीकृष्ण पीरामल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बगड़
रजत मिलन समारोह-2025 : 2001 बैच, गोपीकृष्ण पीरामल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बगड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गोपीकृष्ण पीरामल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बगड़ (झुंझुनूं) के 2001 बैच का “रजत मिलन समारोह – 2025” भव्य रूप से द सनराइज गार्डन एंड फैमिली रेस्टोरेंट, पुरा की ढाणी, झुंझुनूं में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उस बैच के आचार्य एवं वर्तमान में महाविद्यालय में सेवारत प्रो. बी. के. त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना तथा बैच के पांच दिवंगत साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। समारोह में लगभग 70 प्रतिभागियों ने अपने परिवारजनों सहित भागीदारी की और पुराने साथियों से मिलन का आनंद लिया।
उल्लेखनीय है कि 2001 बैच के 120 प्रशिक्षुओं में से लगभग 90 प्रतिशत आज राजस्थान सरकार में शिक्षक पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश विभिन्न जिलों में प्रधानाचार्य के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस बैच के कुछ साथी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में कार्यरत हैं, तो कुछ ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे सुरक्षा बल, भारतीय रेल, गृह मंत्रालय, शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ स्थापित की हैं।
दिनभर चले इस समारोह में आत्मीय संवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा। मुख्य अतिथि प्रो. बी. के. त्यागी का शॉल और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही, सभी बैचमेट्स ने भी एक-दूसरे को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया, जिससे समारोह और भी यादगार बन गया।
कार्यक्रम ने न केवल पुराने मित्रों को पुनः जोड़ने का अवसर दिया, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान और अनुभवों को साझा करने का मंच भी प्रदान किया। उपस्थित सभी साथियों ने ऐसे आयोजनों को आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।