मंडावा में बालाजी मंदिर स्थापना दिवस:विद्युत विभाग कार्यालय में हवन-पूजा, श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया, प्रसाद भी ग्रहण किया
मंडावा में बालाजी मंदिर स्थापना दिवस:विद्युत विभाग कार्यालय में हवन-पूजा, श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया, प्रसाद भी ग्रहण किया

मंडावा : मुकुंदगढ़ मार्ग स्थित विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में स्थित बालाजी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। मंगलवार को विभाग के एईएन संजेश कुमार मील और जेईएन अजय जांगिड़ की मुख्य यजमानी में विधिवत हवन और पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एआरओ अभिषेक खेमानी, जयप्रकाश, सुबोध, अशोक यादव, नरेंद्र ढाका, मुकेश गोदारा, अरुण दुलार और सत्यनारायण बावलिया सहित कस्बे के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सोमवार की रात को मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की उपस्थिति में स्थानीय भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।