कायमखानी छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह आज
कायमखानी छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान कायमखानी महासभा , चुरू जिला इकाई की तरफ से कायमखानी छात्रावास में ”भामाशाह सम्मान समारोह आज होगा जिसके मुख्य अतिथि भामाशाह रफीक मंडेलिया होंगे आपके द्वारा कायमखानी छात्रावास में एक हॉल का निर्माण करवाया गया है उस हॉल का उद्घाटन भी आपके द्वारा किया जाएगा और छात्रावास में जिन भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग किया है उनका भी सम्मान किया जाएगा चुरू जिला अध्यक्ष मुंशी खान चाँदखानी, शहर अध्यक्ष रमजान खान जोईया, महासभा के पदाधिकारी भंवरू खान ठेकेदार, जाकिर खान के के, इकबाल खान कबीरखानी, आमीन खान, जावेद खान एडवोकेट, अख्तर खान रुकनखानी, शाहबाज खान, गफ्फार खान, पप्पू भाई, आदि । तैयारी में जुड़े हुए हैं। समान समारोह की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। चुरू कायमखानी छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह यहां कायमखानी छात्रावास में सुबह 10:00 बजे शुरू होगा जिसमें जिले भर से भामाशाह जिन्होंने छात्रावास में सहयोग किया है उनका सम्मान किया जाएगा और उनकी टीम के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।ओर एक शानदार सफल आयोजन होगा शहर एवं दैहात से सभी को आमंत्रित किया गया है। और हमारी टीम लगी हुई है सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मुकम्मल हैं।