भाजपा द्वारा चल रहा सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 21 सितंबर को रक्तदान शिवर लगाया जाएगा
भाजपा द्वारा चल रहा सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 21 सितंबर को रक्तदान शिवर लगाया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा 21 सितम्बर को पीएसी नम्बर 08, हाजन की मस्जिद के पास चूरू में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में आज भाजपा जिला कार्यालय चूरू में जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल के नेतृत्व एवम् अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खांन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बोलते हुऐ जिला उपाध्यक्ष एवम रक्तदान शिविर के जिला संयोजक नरेन्द्र काछवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से प्रारंभ होकर 2 अक्टुबर तक सेवा पखवाड़ा किया जा रहा है जिस संदर्भ में लगातार सेवा कार्य किये जा रहे है इसी क्रम में यह रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खांन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सर्वसमाज का विश्वास बना हुआ है।
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई योजनाऐं सफलतापूर्वक लागू की है जिससे यह समाज विकास की धारा में जुड़ रहा है। इसलिए समाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह है एवम् सेवा पखवाड़े में यह समाज भी बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लेगा। इस अवसर पर अख्तर खांन, असगर अली जोईया, इरशाद भाटी, बाबू भाई टेलर, सलीम गौरी, शौकत गौरी, साबीर कुरेशी, हाजी सरीफ सोलंकी, जगशेर खांन, फरियाद खांन, मुलचन्द कस्वां, सोयल, मोहम्मद इस्लाम, जयपाल सिंह टकणेत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।