[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के बिहारीपुर में वित्तीय समावेशन अभियान:ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके और सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के बिहारीपुर में वित्तीय समावेशन अभियान:ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके और सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई

पाटन के बिहारीपुर में वित्तीय समावेशन अभियान:ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके और सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई

पाटन : पाटन क्षेत्र के बिहारीपुर में गुरुवार को वित्तीय समावेशन अभियान के तहत एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। ये कैंप भारत सरकार द्वारा संचालित जन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण बैंक डाबला और आरोह फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

कैंप में बैंक के अध्यक्ष और आरबीआई अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैंप के महत्व के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक एम एल कुलदीप ने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ऋण और जमा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

बिहारीपुर में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ऋण और जमा योजनाओं के बारे में बताया गया।
बिहारीपुर में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ऋण और जमा योजनाओं के बारे में बताया गया।

मुख्य प्रबंधक गजेंद्र परेवा ने साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों और सावधानियों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डाबला बैंक मैनेजर विवेक मीणा ने कैंप में उपस्थित सभी लोगों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी की और उन्हें बीमा योजनाओं से जोड़ा। इस मौके पर विकास अधिकारी पवन, निकिता योगी, दीपेंद्र, योगेन्द्र, महेंद्र मिश्रा सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles