नीमकाथाना में भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता:जूनियर वर्ग में दीया और हिमानी जीतीं, सीनियर वर्ग में तनुश्री और प्रिया का पहला स्थान
नीमकाथाना में भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता:जूनियर वर्ग में दीया और हिमानी जीतीं, सीनियर वर्ग में तनुश्री और प्रिया का पहला स्थान

नीमकाथाना : नीमकाथाना भारत विकास परिषद ने सामर्थ्य संस्थान में “भारत को जानो” प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गीतांजलि माध्यमिक स्कूल छावनी की छात्रा दीया शर्मा और हिमानी तंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में सविता उच्च माध्यमिक स्कूल, भगेगा की छात्रा तनुश्री और प्रिया गुर्जर प्रथम रहीं। ये विजेता छात्र 28 सितंबर को बियानी कॉलेज जयपुर में आयोजित होने वाली अगली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश मेंगोतिया, अग्रवाल समाज, नीमकाथाना के मंत्री मनोज गुप्ता और सुभाष गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समन्वय महिला संयोजक आरती खर्रे ने किया, जबकि प्रश्न मंच का आयोजन महासचिव दिनेश गोयल द्वारा किया गया।
शाखा अध्यक्ष डॉ. जी.एस. तंवर ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और छात्रों को अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम के भाव को जागृत करना अत्यंत आवश्यक है। “भारत को जानो” प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देश के प्रति प्रेम, गर्व और समर्पण की भावना जगाना है। ये उन्हें भारत की प्राचीन संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, संतों और महापुरुषों के साथ-साथ देश की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराती है। इस प्रतियोगिता से छात्रों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता मिलती है।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. जी.एस. तंवर, महासचिव दिनेश गोयल, वित्त सचिव नितेश अग्रवाल, आरती खर्रे, चौथमल गर्ग, मनोज गुप्ता गांवड़ी, डॉ. प्रदीप शर्मा, जयसिंह भगोठ, नंदकिशोर शर्मा, सीपी सिंह, वरुण प्रताप सिंह, सतपाल यादव, विजय कुमार शर्मा गणेश्वर, कैप्टन देवेंद्र सिंह, सविता स्कूल के निदेशक फतेहचंद गुर्जर और डॉ. रवींद्र शर्मा सहित परिषद के कई सदस्य और शिक्षक उपस्थित रहे।