[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं को तंबाकू से सुरक्षित करने के लिए नगर परिषद सीकर का एक और कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवाओं को तंबाकू से सुरक्षित करने के लिए नगर परिषद सीकर का एक और कदम

संभागीय आयुक्त पूनम ने तंबाकू नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर किया शुभारंभ

सीकर : नगर परिषद सीकर में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत शुक्रवार को हुई। संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, आयुक्त शशिकांत शर्मा और राजस्थान टोबैको फ्री एलायंस जयपुर की टीम के चैयरमैन डॉ. रमेश गांधी, राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, राजन चौधरी एसआरकेपीएस राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी की मौजूदगी में तंबाकू नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान टोबैको फ्री एलायंस द्वारा तंबाकू विक्रेता लाइसेंसिंग नवाचार प्रस्तुत किया गया। टीम ने सीकर शहर में तंबाकू वेंडर्स एवं तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्र पिपराली रोड व नवलगढ़ रोड का निरीक्षण किया और उसके बाद नगर परिषद सभा कक्ष में तंबाकू लाइसेंस प्रणाली की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लाइसेंस व्यवस्था का उद्देश्य नई पीढ़ी को तंबाकू की लत से बचाना है। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि समाज को तंबाकू मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि तंबाकू विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने के साथ ही युवाओं को तंबाकू से सुरक्षित करना कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि तंबाकू विक्रेता 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अपने तंबाकू उत्पाद विक्रय के लिए लाइसेंस बनवा सकते है।

इस दौरान तंबाकू नियंत्रण को मजबूत करने की दिशा में स्टेट लेवल टीम ने भी निरीक्षण किया। इस पहल को सीकर शहर में तंबाकू मुक्त स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

Related Articles