चूरू में सफाई व्यवस्था पर भड़के शिक्षा मंत्री:तीन महीने से नहीं हुई सफाई, सरपंच-ठेकेदार और ग्राम अधिकारी पर होगी कार्रवाई
चूरू में सफाई व्यवस्था पर भड़के शिक्षा मंत्री:तीन महीने से नहीं हुई सफाई, सरपंच-ठेकेदार और ग्राम अधिकारी पर होगी कार्रवाई

चूरू : राजस्थान के पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चूरू के ढाणी डीएसपुरा में सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री मंगलवार को एक शोकसभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे ढाणी डीएसपुरा और ढाणी लालसिंहपुरा का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि पिछले तीन महीने से गांव में सफाई नहीं हुई है। यह सुनते ही मंत्री दिलावर ने सरपंच पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को बिना काम के भुगतान किया जा रहा है।
मंत्री ने बीडीओ को 30 सितंबर तक सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा में सुधार नहीं होने पर सरपंच, ठेकेदार और ग्राम अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे गांव की गलियों में खड़े होकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।