गुर्जर कॉलोनी की जगह पार्क के प्रस्ताव का विरोध:मास्टर प्लान को लेकर नीमकाथाना में सैकड़ों लोगों ने विधायक कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, पुराने रजिस्ट्री-पट्टे दिखाए
गुर्जर कॉलोनी की जगह पार्क के प्रस्ताव का विरोध:मास्टर प्लान को लेकर नीमकाथाना में सैकड़ों लोगों ने विधायक कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, पुराने रजिस्ट्री-पट्टे दिखाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना के मास्टर प्लान 2047 को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष है। प्लान में गुर्जर कॉलोनी छावनी की जगह पार्क प्रस्तावित किया गया है। इस फैसले से कॉलोनी के निवासी परेशान हैं। कॉलोनी में वर्षों से लोग रह रहे हैं। यहां बिजली-पानी के कनेक्शन हैं। नगरपालिका ने स्ट्रीट लाइट्स लगवाई हैं और सड़कें भी बनवाई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नक्शा बनाने से पहले मौका मुआयना किया जाना चाहिए था। विरोध में सैकड़ों कॉलोनी वासी विधायक सुरेश मोदी के कार्यालय पहुंचे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। लोगों ने ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी और राधेश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने अपनी पुरानी रजिस्ट्री और पट्टे भी दिखाए।
ज्ञापन देने वालों में रघुवीर सिंह मीना, हंसराज गुर्जर, सुनील शर्मा, हवा सिंह, महिपाल मीना, हनुमान टेलर, कैलाश गुर्जर, कालू जाट, राजेंद्र मीना समेत कई महिलाएं जैसे गीता मीना, सविता मीना, मंजू शर्मा, संजू कंवर, ममता, रेखा, हेमलता, कमला और शीला शामिल थीं।