झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के विरुद्ध जिले के पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह उचित और न्यायसंगत है
झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के विरुद्ध जिले के पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह उचित और न्यायसंगत है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के विरुद्ध जिले के पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह उचित और न्यायसंगत है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और उसके अस्तित्व, गरिमा और सुविधाओं से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व में मिले स्पष्ट आश्वासनों के बावजूद पुनः पीआरओ कार्यालय की बिल्डिंग को एसीबी न्यायालय हेतु आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इससे न केवल पत्रकारों की सुविधाएं प्रभावित होंगी, बल्कि वाचनालय एवं पुस्तकालय जैसी अहम संस्थाएं भी समाप्त हो जाएंगी। – पवन आलड़िया जिला अध्यक्ष एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ झुंझुनूं
पत्रकार साथियों के इस संघर्ष में पूर्ण समर्थन प्रकट करता हूं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि – सूचना केंद्र परिसर की मूल संरचना और उद्देश्य से छेड़छाड़ तत्काल रोकी जाए एसीबी न्यायालय के लिए अन्य वैकल्पिक सरकारी भवनों की पहचान की जाए – जैसे किसान सेवा केंद्र, पुराने डाक बंगले आदि दोषी अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और जवाबदेही तय की जाए। यदि पत्रकारों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो महासंघ पत्रकारों के साथ ईट से ईट बजाने के लिए तैयार है। प्रेस की आवाज को दबाने का कोई भी प्रयास हम सहन नहीं करेंगे। पत्रकारों के हक़ में संस्था नाम एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी अधिकारी महासंघ झुंझुनूं मजबूती से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।