श्रीमाधोपुर न्यायालय परिसर में पौधारोपण:वन विभाग के साथ मिलकर लगाए 100 पौधे, अधिवक्ता और कर्मचारी करेंगे देखभाल
श्रीमाधोपुर न्यायालय परिसर में पौधारोपण:वन विभाग के साथ मिलकर लगाए 100 पौधे, अधिवक्ता और कर्मचारी करेंगे देखभाल

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति ने वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गीता पाठक की अगुवाई में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में एसीजेएम क्रम-1 अनूप कुमार, एसीजेएम क्रम-2 रेशमा जानवानी और न्यायिक मजिस्ट्रेट डेनिस बिश्नोई मौजूद रहे। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रामजीलाल सैनी सहित बार संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता और न्यायिक कर्मचारी भी शामिल हुए। अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली।
एडीजे गीता पाठक ने बताया कि वृक्षारोपण दिवस जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। इसे वन महोत्सव भी कहा जाता है, जो 1 से 7 जुलाई तक चलता है। मानसून के मौसम में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। वृक्ष शुद्ध वायु प्रदान करने के साथ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर बढ़ता है और मिट्टी का कटाव रुकता है। इससे वन्यजीवों को आश्रय मिलता है और जैव विविधता बढ़ती है। मानसून में पौधों को पानी की अधिक आवश्यकता भी नहीं होती।