[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 के छठे दिन फतेहपुर ने दिखाई दमदार खेल प्रतिभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 के छठे दिन फतेहपुर ने दिखाई दमदार खेल प्रतिभा

शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 के छठे दिन फतेहपुर ने दिखाई दमदार खेल प्रतिभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

कोलसिया : एचएमटी ग्रुप कोलसिया के तत्वावधान में श्री सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलसिया के खेल मैदान में चल रही शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 (2025) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला देखने को मिली।

प्रतियोगिता के छठे दिन तीन मुकाबले खेले गए।

  • पहले मैच में नवलगढ़ और फतेहपुर आमने-सामने थे, जिसमें फतेहपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
  • दूसरे मुकाबले में भाद्ररा ने मकराना को हराकर जीत हासिल की।
  • तीसरा मुकाबला फतेहपुर और भाद्ररा के बीच हुआ, जिसमें फतेहपुर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर दिन की सबसे मजबूत टीम के रूप में खुद को साबित किया।

कार्यक्रम के दौरान भामाशाह हेमंत दूत ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन या प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और संयम का प्रतीक है। मैदान में भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दर्शकों ने चौकों-छक्कों पर तालियों से पूरा मैदान गूंजा दिया।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹1,11,000 तथा उपविजेता टीम को ₹55,000 नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ‘मैन ऑफ द सीरीज’ को एक मोटरसाइकिल व अन्य आकर्षक पुरस्कार भेंट किए जाएंगे।

इस अवसर पर श्याम सुंदर पारिक, विकास दूत, दिनेश दूत, राजेश दूत, श्याम सुंदर सोनी, कमलदास महाराज, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमावत, कपिल कुमावत, रणजीत सुनिया, आकाश जांगिड़, विकास कुमावत, सुभाष मूंड, चेतन दूत, रोहिताश (भाजा), किशोर सोनी, सचिन दूत, सुनील सैन, नरेश कुमावत, राहुल कुमावत, प्रवीण कुमावत, विकास सुनिया, अरविंद सुनिया, ताराचंद कुमावत, रमेश सुनिया, पंकज दूत, सुरेंद्र दूत, राजेश कुमावत, पंकज सुनिया, विक्रम दूत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है और दर्शकों की भारी उपस्थिति इसे सफल बना रही है।

Related Articles