झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न झुंझुनू जेजेटी यूनिवर्सिटी में भौतिकी विभाग द्वारा “एडवांसिंग नॉलेज फ्रॉम मल्टीडिसिप्लिनरी एप्रोच इन फिजिकल साइंस” पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सर्वप्रथम माँ सरस्वती के वंदना के साथ शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नाजियाँ हुसैन ने किया ।