सीकर में लूट का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार:तीन महीने से फरार चल रहा था मुकेश देवंदा, दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके
सीकर में लूट का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार:तीन महीने से फरार चल रहा था मुकेश देवंदा, दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके

सीकर : सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुकेश देवंदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 24 मार्च को अपने साथियों के साथ एक सर्राफा कारोबारी से लूटपाट की थी।
एसएचओ इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि 24 मार्च को सर्राफा व्यापारी रामजीलाल सोनी शाम 6:50 बजे समर्थपुरा स्थित अपने शोरूम से घर जा रहे थे। पीपलोदा का बास और बासड़ी के बीच कांवट खंडेला रोड पर एक कैंपर में सवार चार-पांच युवकों ने उनसे सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया।
पुलिस ने इस मामले में पहले दो आरोपी प्रदीप कुमार और मूलचंद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वारदात में मुकेश देवंदा भी शामिल था। तीन महीने से फरार चल रहे मुकेश को पुलिस ने देवंदा की ढाणी से गिरफ्तार किया। आरोपी ने हिमाचल प्रदेश और जयपुर में फरारी काटी थी। डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुभाष की मदद से 23 वर्षीय आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।