श्रीमाधोपुर श्रीगोपीनाथ मंदिर को मिला जनरेटर:भामाशाह रिछपाल सिंह ने किया दान, मंदिर में नए गेट की घोषणा
श्रीमाधोपुर श्रीगोपीनाथ मंदिर को मिला जनरेटर:भामाशाह रिछपाल सिंह ने किया दान, मंदिर में नए गेट की घोषणा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर में एक महत्वपूर्ण दान समारोह आयोजित किया गया। भामाशाह रिछपाल सिंह खर्रा भारणी ने मंदिर को 15 वाट का जनरेटर सेट दान किया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जनरेटर सेट को भगवान श्री राधा गोपीनाथ को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में आरसी गुप्ता ने एक और घोषणा की। उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार और ऊपरी द्वार पर स्टील के नए गेट लगवाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें पुरुषोत्तम गुप्ता, मुरारी न्यारिया, नंदकिशोर खूंटेटा, श्याम नारनौली, लक्ष्मण ठठेरा, केदारनाथ, सुदर्शन शर्मा, सुरेश मिश्रा, शेखर शर्मा, बनवारी खाटूवाला, पवन शर्मा और नरेंद्र कुलवाल शामिल थे। महंत डॉक्टर मनोहर शरण ने इस अवसर पर दान की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने लक्ष्मी की तीन गतियों की व्याख्या की – दान, भोग और नाश। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मासिक आय का कुछ हिस्सा दान में देना चाहिए।