शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पानी को लेकर प्रदर्शन:छात्र बोले- बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही, छात्र संघर्ष समिति ने रखवाए पानी के कैंपर
शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पानी को लेकर प्रदर्शन:छात्र बोले- बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही, छात्र संघर्ष समिति ने रखवाए पानी के कैंपर

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पीने के पानी की कमी ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। भीषण गर्मी के बीच छात्रों को स्वच्छ पेयजल न मिलने से नाराजगी बढ़ गई। छात्र संघर्ष समिति ने पानी की किल्लत को लेकर यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रशासनिक भवन का घेराव किया।

छात्र नेता युवराज सिंह मंगावा ने कहा- यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से समय पर पानी की व्यवस्था न कर पाने की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। गर्मी के मौसम में पानी की कमी छात्रों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। यूनिवर्सिटी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव छात्रों की पढ़ाई और स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।
इस घटना के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पानी की व्यवस्था तो की, लेकिन छात्रों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। युवराज सिंह मंगावा ने कहा- हम छात्रों के हितों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। प्रशासन को चाहिए कि वह बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे। इस मौके पर राजेश काजला, हितेश ढाका, मुकेश तारपुरा, अभिषेक गढ़वाल, पवन, दिनेश महरिया, रवि कुमार, करण सैनी, अभिनव, राकेश, अशोक पिपराली, शुभम, महेंद्र भड़ाना सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।