पहलगांव में आतंकी हमले की निन्दा की, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगांव में आतंकी हमले की निन्दा की, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मोइनुदीन खान के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगांव की बेसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर कायराना हमले की निन्दा की गई। इस हमले में मारे गए लोगों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मे उपस्थित लोगों एक स्वर में इस कुक्रत्य के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए सरकार से इसके दोषियों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई कि भविष्य में ऐसा सोचने से भी आतंकवादियों की रूह कांपे। पूर्व पार्षद आरिफ खत्री, फतेह मोहम्मद मंसूरी, इदरीश राठौर, मुन्ना कुरेशी, विजय कुमार वाल्मीकि, युनुस खान एलमान, लियाकत खान मोयल, बाबूलाल, मो आरिफ खत्री, राधेश्याम बागवान, यासिन खत्री, पवन कुमार ताहिर खत्री, ओमप्रकाश, अजमतुल्ला भाई, अल्ताफ हुसैन रंगरेज, भगवानाराम सैनी, नदीम खत्री, जाबिद कासिम खत्री सहित अनेक लोग शामिल रहे।